'अमर शहीद चौधरी ताराचंद' पुस्तक का विमोचन 
बाड़मेर 
पूर्व पुलिस अधीक्षक चौधरी ताराचंद की जीवनी पर लिखी 'अमर शहीद चौधरी ताराचंद' पुस्तक का विमोचन समारोह जाट विश्राम स्थली पुष्कर में संपन्न हुआ।पुस्तक के लेखक एवं जाट शोध संस्थान के निदेशक जोगाराम सारण ने बताया कि विमोचन समारोह वैदिक आश्रम सीकर के अध्यक्ष स्वामी सुमेधानंद सरस्वती के सान्निध्य में हुआ। अध्यक्षता सूरत जाट समाज के संरक्षक चुतराराम ने की। समारोह में लेखक को 11 हजार रुपए की नकद प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया। इस मौके वक्ताओं ने कहा जिस समाज में साहित्य नहीं रचा जाता वह समाज उन्नति नहीं कर सकता।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मार्बल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष पाबू राम, साहित्यकार दुर्गादेवी रणवा, आदर्श जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश बेनीवाल, मरुप्रदेश मोर्चा के संयोजक जयवीर गोदारा, डॉ.रामलाल चौधरी, राजस्थान आदर्श जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष रामनारायण चौधरी, इतिहासकार भागीरथ नैण तथा कैलाश चौधरी मौजूद थे। 

2 comments:

  1. जोग राम जी अपने बहुत अच्छा काम किया है. जिस शख्स ने अपनी जिन्दगी समाज के लिए दांव पर लगादी उसके बारे में लिख कर अपने एक ऋण सा उतर दिया है. लक्ष्मण बुरडक

    जवाब देंहटाएं
  2. जोगाराम जी आप के द्वारा किया गया कार्य काबिले तारीफ है समाज को आप पर गर्व है रमेश कुमार मायला

    जवाब देंहटाएं

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top