स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मिलेगा रोजगार
बाड़मेर।
बाड़मेर जिले में घरेलू जरूरतमंद महिलाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से राष्ट्रिय शहरी आजीविका मिशन बाड़मेर के साथ ग्रुप फॉर पीपल लघु कुटीर उद्योग की स्थापना करने जा रहा हैं। इसके तहत स्वयं सहायता समूह गठित कर समूह की महिलाओं को लघु कुटीर उद्योग से जोड़ा जाएगा। इस परियोजना को लागू करने के लिए रविवार को महावीर टाउन हॉल के पास स्थित आश्रय स्थल में प्रातः 11 बजे मीटिंग रखी गई हैं। 
मिशन के प्रभारी भंवर खान ने बताया कि लघु कुटीर उद्योग के लिए सशक्त सहायता समूह बनाया जा रहा हैं। इस समूह में उन महिलाओं को ही प्राथमिकता से जोड़ा जाएगा जो कुटीर उद्योग में रूचि रखती हो।।उन्होंने कहा कि इस परियोजना में तैयार होने वाले आयटम का ब्रांड नाम भी सहायता समूह के नाम से होगा। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र की महिलाएं जो इस कार्य में रूचि रखती हो और रोजगार चाहती हो वे रविवार को आयोजित होने वाली मीटिंग में आमंत्रित हैं। ग्रुप फॉर पीपल के संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि महिलाओं को सशक्त तभी बनाया जा सकता है जब वो खुद रोजगार से जुड़े। रोजगार के साथ महिलाओं के लिए एक अवसर है घरेलू लघु उद्योग खड़ा करने का। उन्होंने बताया कि प्रारंभ में लघु कुटीर उद्योग के तहत ऐसे आयटम तैयार कराये जाएंगे जो घरों में रोजमर्रा के काम आते हो।।यह आइटम बाजार दर की अपेक्षा कम कीमत पर उपलब्ध होंगे। इसको पूर्ण योजना और क्रियान्विति के लिए रविवार प्रातः ग्यारह बजे आश्रय स्थल में अहम बैठक रखी गयी हैं। जिसमे नगर परिषद के आयुक्त श्रवण बिश्नोई,ग्रुप अध्यक्ष आजाद सिंह राठौड़,आजीविका मिशन के प्रभारी भंवरू खान,महेश पनपालिया,रमेश सिंह इंदा,आदिल भाई सहित सभी सदस्य उपस्थित रहेंगे

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top