धर्म गुरू के मोहब्बत में उमड़ा अकीदतमंदो का सैलाब
बाड़मेर।
ऑल इण्डिया मसाईख उल्माए बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष वर्ल्ड सूफी कान्फ्रेस के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष पीर सैयद अशरफ मिया अशरफी का शनिवार को जिलानी जमात की तरफ से ईदगाह मैदान देरासर में इस्तकबाल प्रोग्राम रखा गया जिसमें अकीदतमंदो का सैलाब उमड़ पड़ा। ईदगाह मैदान देरासर में छोटा पड गया, चारो तरफ लोग ही लोग नजर आ रहे थे जिसे जहां जगह मिली वही बैठे धर्मगुरू का दीदार कर रहे थे। इतना भारी हुजूम देखकर धर्म गुरू गद गद हो गये। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आवाज हैं कि मुसलमान एक हाथ में कुरान रखेंगे दुसरे हाथ में कम्प्यूटर रखे। आतंकवादी का कोई मजहब नही होता है जो इन्सानियत मासूम बच्चो व यतिमो का कतल करते है वो इन्सानियत के दुश्मन हैं। हम सबको मिलकर इस आतंकवाद के खिलाफ जेहाद करना हैं। उन्होने कहा कि हम सभी मजहबो के लोग मिलकर इस आतंकवाद का नाम निशान मिटाना हैं और मुस्लिम कौम से आह्वान किया कि अपने मूल्क के लिए कुर्बान होने का दिल में जज्बात पैदा करें। जब कोई हमारे मूल्क की तरफ आंख उठाकर देखे उसे मूंह तोड जवाब दे। इस हिन्दुस्तान की आजादी में कई उल्माए किराम ने कुर्बानियां दी, इस मूल्क के हिन्दुस्तान पर कभी आंच नही आने देगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जो एक नेक दिल इन्सान जो हिन्दुस्तान की बुलन्दियों को छुता हुआ पुरी दुनिया में हिन्दुस्तान का नाम रोशन होगा। इस मौके पर राजस्थान सरकार के राज्यमंत्री अशरफ अली ने कहा कि जो लोग जात पात के नाम पर वोट लेते है अब उनकी दुकाने बंद हो चुकी हैं। पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुनिया भर के इस्लामी धर्म गुरूओं को एक मंच पर लाकर पुरी दुनियां को पैगाम दे दिया कि हम विकास चाहते है और प्रेम और मोहब्बत से इस देश का विकास होगा। आतंकवाद को पुरी दुनिया में नामो निशान मिटाना हैं। ऐसे नेक इन्सान नरेन्द्र मोदी को मैं दिल से सलाम करता हूं जो कुछ दिल में इस देश के लिए करने का जजबा रखते हैं। आज भारत के सैनिको का सर उंचा हो गया कि एक प्रधानमंत्री अपने घर दिपावली होली न मनाकर उनके बीच में बैठकर उनके सुख और दुख की बाते सुने। इस मौके पर समाज सेवी तनसिंह चौहान ने कहा कि भाईचारा, अमन शान्ति से ही इस देश का विकास हैं। जिलानी जमात के सदर हाजी इदरीश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व पीर अशरफ शाह ने हमारे पीर शाह को दिल्ली बुलाकर हमें दीदार का मौका दिया जिसका अहसान हम कभी भूल नही सकते। वक्त आने पर हम इस अहसान का बदला चुकायेंगे। जिलानी जमात के चीफ खलीफा हाजी सखी मोहम्मद ने कहा कि जिलानी जमात के विकास पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे का भरपूर सहयोग मिलेगा। इस मौके पर नाथु खां समेजा, खलीफा दरिया खान, शरीफ खान छछर, खलीफा उमर खान, मौलवी हबीबुर रहमान, मौलवी अयूब, शोकत अली आलीसर, बच्चु खां सरपंच, मौलवी दिलाल, चान्दना भूमिया, खलीफा अली जालीला, अली खा बामणोर, यारू खान, जलु खां सहित कई लोग उपस्थित थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top