जलदाय विभाग कार्यालय में ई-मित्र का शुभारंभ
बाड़मेर।
ई-मित्र के माध्यम से आमजन को अधिकाधिक सुविधाएं मुहैया कराने के लिए जलदाय विभाग के नगर उपखंड लक्ष्मीनगर मंे अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार एवं सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उप निदेशक देवेन्द्र माथुर ने ई-मित्र का फीता काटकर शुभारंभ किया।
इस दौरान अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार ने कहा कि इससे जलदाय विभाग के कार्यालय मंे आने वाले उपभोक्ताआंे को बिल जमा कराने मंे खासी सहुलियत होगी। इस अवसर पर नगर खंड के अधिशाषी अभियंता लिच्छूराम चौधरी, सहायक अभियंता महेश कुमार शर्मा,कनिष्ठ अभियंता धारासिंह मीणा, अक्ष आप्टीकल फाइबर लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर पवन अग्रवाल, जिला समन्वयक जेताराम चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी, कार्मिक एवं आमजन उपस्थित रहे। 
अवकाश के दिन भी जमा होंगे पानी के बिलः पानी के बिलांे की बकाया राशि नजदीकी ई-मित्र अथवा जलदाय विभाग के नगर उपखंड कार्यालय मंे स्थापित नए ई-मित्र कियोस्क पर कार्यालय समय मंे 9.30 बजे से शाम 6 बजे तक जमा कराई जा सकती है। अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार ने बताया कि घरेलू उपभोक्ताआंे को 31 दिसंबर 2016 तक के जल प्रभार के पेटे बकाया राशि पर ब्याज एवं शास्ति मंे 30 जून 2017 तक शत प्रतिशत एक मुश्त राशि जमा कराने पर छूट दी जाएगी। उन्हांेने बताया कि 20 मार्च के बाद जल संबंध विच्छेद करने की कार्रवाई प्रारंभ होगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top